खेकड़ा,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सिंघौली तगा गांव में सात लाख रुपये से अधिक के बकाएदार की कुर्क की गई जमीन को बकाएदारों द्वारा बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संग्रह अमीन ने एसडीएम को अवगत कराया है।
जानकारी के अनुसार, सिंगौली तगा गांव की एक महिला व उसके दो पुत्रों पर करीब साढ़े सात लाख रुपये से अधिक का बैंक लोन बकाया था। ललियाना क्षेत्र के अमीन आदेश कुमार ने बताया कि, बकाएदारों ने समय पर लोन जमा नहीं किया था। इसी के चलते पिछले वर्ष अगस्त माह में उनकी भूमि को राजस्व विभाग ने कुर्क कर खतौनी में अंकित कर दिया था।
अमीन का कहना है कि,इसके बावजूद बकाएदारों ने हाल ही में बिना कुर्की मुक्ति की आख्या प्रस्तुत किए उस कुर्क की गई भूमि को बेच दिया। इस मामले में एसडीएम निकेत वर्मा ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |