खेकड़ा,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष एड धर्मेंद्र चौधरी ने खेकड़ा के पट्टी औरंगाबाद स्थित सचिन धामा के आवास पर आयोजित सभा में उन्हें राष्ट्रीय जाट महासभा बागपत का जिला सचिव और वीरेंद्र सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया। इस अवसर पर दोनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
सचिन धामा की नियुक्ति जाट महासभा की संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने और समाज के युवाओं के उत्थान के उद्देश्य से की गई है। सचिन धामा ने अपनी नियुक्ति पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जाट समाज के पिछड़े और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि जाट महासभा एक प्रमुख संगठन है, जो जाट समुदाय के हितों की रक्षा और अधिकारों की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने समाज में एकता और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। युवा मंडल अध्यक्ष एड कपिल चौधरी ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आवाज उठाना, समाज को नई दिशा देना और खेल, शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर यादराम सिंह, विक्रम पाल प्रधान, राजीव चौधरी जिला उपाध्यक्ष, अंकित धामा, शिवा चौधरी, विनीत, संदीप धामा,मन्नू धामा, धीरज धामा बॉबी समेत कई सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।