बागपत,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थों को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए 16 पदार्थों के नमूने भरे।
इस दौरान तिरूपति इण्टप्राईजेज अमीनगर सराय रोड बडौत से वेजीटेबल फैट का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही मै० जावेद कोल्ड ड्रिक ट्रेडिंग कम्पनी, रटौल से दो नमूनें थम्स अप व किनले स्ट्रोंग के संग्रहित किये गए। रटौल में ही सोनू की दुकान से दो नमूनें रैड बुल व रीयल मिक्स्ड फ्रूट के भी लिए गए। साथ ही यहीं पर शकील की दुकान से फ्रूटी मैंगो ड्रिंक का नमूना संग्रहित किया गया।
बागपत तहसील के चौहान कोल्ड ड्रिक, सिसाना रोड से मिनिट मैड का नमूना व गुप्ता लाईट सेन्टर बडा बाजार रोड बागपत से दो नमूने स्टिंग एनर्जी व फैंटा के लिए गए। एसके इण्टरप्राईजेज मेरठ रोड बागपत से दो नमूने,देव इण्टरप्राईजेज बिनौली रोड निकट बडौत पुलिस चौकी से 5 नमूने लिए गए जिनमें प्रसिद्ध पेय पदार्थ शामिल हैं। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त डीपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार,यज्ञदत्त आर्य, नेहा चौधरी एवं अंकिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |