Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

विहिप ने मनाया 61 वां स्थापना दिवस , हिन्दू समाज को एकजुट करने का सतत् प्रयास जारी: प्रेम जी

बड़ौत,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के कोताना रोड पर अग्रसेन भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया विहिप का 61 वां स्थापना दिवस।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने किया तथा अध्यक्षता विक्की चंचल द्वारा की गई। मुख्य अतिथि महेश गोयल और जिले के मार्ग दर्शक आचार्य संदीप भी रहे, जबकि मुख्य वक्ता प्रेम जी प्रांत सेवा प्रमुख रहे ।

समारोह में मुख्य वक्ता प्रेम जी ने बताया, विहिप की स्थापना क्यों हुई थी 61 वर्ष पूर्व ,क्योंकि हिंदू पर हो रहे अत्याचार व हिंदू समाज को एकजुट करने का जो प्रयास विहिप कर रहा है, इस हिन्दू समाज ने कभी हार नहीं मानी ।कहा कि, 1947 में हिन्दू एकत्रित हो जाते ,तो आज देश बंटता नहीं । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यशपाल शास्त्री,विभाग मातृ शक्ति निशा, विशु, विकास, सागर, तनिश, सतपाल आदि भी उपस्थित रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

विहिप ने मनाया 61 वां स्थापना दिवस , हिन्दू समाज को एकजुट करने का सतत् प्रयास जारी: प्रेम जी

बड़ौत,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के कोताना रोड पर अग्रसेन भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया विहिप का 61 वां स्थापना दिवस।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने किया तथा अध्यक्षता विक्की चंचल द्वारा की गई। मुख्य अतिथि महेश गोयल और जिले के मार्ग दर्शक आचार्य संदीप भी रहे, जबकि मुख्य वक्ता प्रेम जी प्रांत सेवा प्रमुख रहे ।

समारोह में मुख्य वक्ता प्रेम जी ने बताया, विहिप की स्थापना क्यों हुई थी 61 वर्ष पूर्व ,क्योंकि हिंदू पर हो रहे अत्याचार व हिंदू समाज को एकजुट करने का जो प्रयास विहिप कर रहा है, इस हिन्दू समाज ने कभी हार नहीं मानी ।कहा कि, 1947 में हिन्दू एकत्रित हो जाते ,तो आज देश बंटता नहीं । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यशपाल शास्त्री,विभाग मातृ शक्ति निशा, विशु, विकास, सागर, तनिश, सतपाल आदि भी उपस्थित रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES