बड़ौत,20 अगस्त 2025 (यूटीएन)। भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सिवालखास से पूर्व विधायक व बागपत लोकसभा के संयोजक जितेंद्र सतवाई भी मौजूद रहे।
अनिल तोमर ने बताया कि, मुलाकात के दौरान एक अभिभावक की तरह मुख्यमंत्री ने संगठन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने बड़ौत नगर स्थित बिजरौल रोड़ बन रहे रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास कार्य में तेजी लाने का निवेदन किया। किसानों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से बकाया गन्ना भुगतान की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |