खेकड़ा, 20 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के एमएम इंटर कॉलेज में विभागीय मसलों को लेकर खड़ा हुआ विवाद गहराता जा रहा है। कॉलेज के दो कर्मचारियों द्वारा 25 अगस्त से धरना शुरू करने की चेतावनी देने के बाद प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें सख्त चेतावनी जारी की है।बता दें कि, लम्बित प्रकरणों के शीघ्र समाधान को लेकर गजेंद्र कुमार शर्मा व राजेश कुमार ने धरने का नोटिस दिया है।
कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से दोनों कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 7 जुलाई को कॉलेज में घटित घटनाओं के बाद हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि, इस तरह की गतिविधियों से संस्थान की छवि धूमिल हो रही है। प्रबंधक ने साफ कहा कि, यदि कर्मचारियों ने कॉलेज का शैक्षिक वातावरण बिगाड़ने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी चेताया कि, आवश्यकता पड़ने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा। प्रबंधन ने छात्रों की पढ़ाई को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि शैक्षणिक माहौल सुरक्षित रखना अनिवार्य है। साथ ही, संबंधित कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |