बागपत,20 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आईवीएफ ने दिल्ली के अशोका होटल के वैंकव्ट हॉल में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेल की ओर से देश विदेश के 50 से ज्यादा रक्तवीरों को लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के कर कमलों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बागपत जनपद के अभिमन्यु गुप्ता 56 बार अनुराग जिंदल 62 बार रक्तदान का रिकॉर्ड बनाने वाले पिता पुत्र की जोड़ी को सम्मानित करते हुए उप राज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा ,यह मेरे लिए अद्भुत क्षण है, जब देश विदेश के 50 से ज्यादा रक्त वीरों को 50 से ज्यादा बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित करना रक्त वीरों को प्रोत्साहित करना एवं अन्य व्यक्तियों में रक्तदान की भावना को उद्वेलित करने का कार्य किया गया है ।
इस अवसर पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने कहा आईवीएफ ने रक्त वीरों का सम्मान कर पूरे राष्ट्र में यह अनूठी पहल की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने की व बताया, हमने पिछले दो माह में पूरे देश में आईवीएफ के माध्यम से एक लाख से ज्यादा यूनिट रक्त दान के माध्यम से विभिन्न रक्त बैंकों को प्रदान कराया है इसके लिए समस्त आयोजन एवं रक्तदाता बधाई के पात्र हैं । इस अवसर पर देश-विदेश से 500 के लगभग प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें एक दर्जन राज्यसभा एवं लोकसभा के सांसदों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।इनमें राज्यसभा से नरेश बंसल उत्तराखंड अशोक मित्तल पंजाब धर्मशिला गुप्ता बिहार सुजीत कुमार उड़ीसा रामेश्वर तेली असम लोकसभा से दामोदर अग्रवाल आदि शामिल हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |