बागपत, 20 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद की सभी मुख्य सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं तथा वहां दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही हो। कहा कि तकनीकी कारणों, अंधे मोड़ों, अवैध कटों और खराब रोशनी वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में परिवहन विभाग ने बताया कि जिले में 64 स्कूल वाहन बिना फिटनेस तथा 141 बिना परमिट के संचालित हो रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक सप्ताह के भीतर सभी वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि ,केवल फिटनेस प्राप्त वाहन ही वैध माने जाएंगे और बिना परमिट किसी भी स्कूल वाहन का संचालन अपराध माना जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब गठित किए जाएं। इन क्लबों के माध्यम से विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना जगाने का काम किया जाएगा।
बैठक में इसबात पर भी जोर दिया गया कि,सड़क सुरक्षा को केवल शहरी इलाकों तक सीमित न रखकर, गांवों में भी ग्रामीण सड़क सुरक्षा समितियां गठित करें व इन समितियों के प्रतिनिधियों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में आमंत्रित किया जाए, ताकि स्थानीय स्तर की समस्याओं का सीधा समाधान निकल सके।जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देश दिया कि जिले के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाए। साथ ही निरीक्षण भवन के सामने नाले के ओवरफ्लो की समस्या को तुरंत दूर करने के आदेश दिए।
हादसे 21 प्रतिशत बढे
आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2024 की तुलना में जुलाई 2025 में हादसों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2024 में 29 सड़क हादसे हुए थे, जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 35 हो गई। हालांकि, मृत्यु दर में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है ।इस दौरान सबसे अधिक हादसे शराब पीकर वाहन चलाने और मोबाइल पर बात करने के कारण हुए।इसके अतिरिक्त जनपद में मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने पर 147 चालान, शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 06 चालान, ओवर स्पीडिंग पर 509 चालान, बिना हेलमेट 2925 चालान, बिना सीट बेल्ट 259 चालान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग 242 चालान, यात्री वाहन में ओवरलोडिंग 36 चालान, मालवाहन में ओवरलोडिंग 344 चालान किए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने गुड सेमरिटन योजना ,यानि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को संरक्षण और प्रोत्साहन देने की योजना ,पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले नागरिक को पुलिस या कानूनी कार्यवाही से डरने की आवश्यकता नहीं है।
प्रशासन ऐसे साहसी नागरिकों को न केवल सम्मानित करेगा ,बल्कि उन्हें आवश्यक आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगा। उन्होंने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस योजना की व्यापक जानकारी गांव-गांव और स्कूल-कॉलेजों में प्रसारित की जाए। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार ,अधिशासी अधिकारी बागपत केके भड़ाना आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |