बडौत, 20 अगस्त 2025 (यूटीएन)। श्रमिक एसोसिएशन के बैनर तले नगर के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए मांग की कि, वाणिज्य कर विभाग, लखनऊ के साप्ताहिक मार्केट बंदी अधिनियम 1962 को प्रभावी ढंग से लागू कर श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाए, ताकि श्रमिकों को मानवीयता के आधार पर साप्ताहिक अवकाश मिल सके व श्रमिक अपने घरेलू काम निपटा सके और अपनी शारीरिक मानसिक थकावट मिटा सके।
इस मौके पर बताया गया कि,बागपत जनपद में सभी मार्केट ,साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन भी आम दिनों की तरह गुलजार रहते हैं। पिछले कई सालों से श्रमिक एसोशिएशन इस मांग को लेकर आन्दोलन कर रही है। सीएम, पीएम, डीएम व राष्ट्रपति सब जगह गुहार लगाई जा चुकी है , मगर कहीं सुनवाई नहीं ।कहा कि, ऐसी परिस्थितियों में इस अध्यादेश को वापस ले लिया जाए,ताकि सभी मार्केट खोल सकें।
*श्रमिकों के काम के घंटे नियत हो*
इस मौके पर व्यापारियों पर आरोप लगाया कि, श्रमिकों से काम लिया जाता है 12 घंटे तथा वेतन मिलता है मात्र 7000 हजार रुपए।श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर, मनीष कुमार समाज सेवी एडवोकेट, अमित रूहेला सचिव, रोहित रूहेला उपसचिव , वतन, रविन्द्र आर्य व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, राजगोपाल कशयप नगर उपाध्यक्ष भाजपा,विशाल एडवोकेट, मोहित आदि थे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |