बडौत, 20 अगस्त 2025 (यूटीएन)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस पर भारतीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में पुष्पांजलि, विचार गोष्ठी व पौधारोपण किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने स्व राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता एवं सूचना क्रांति का जनक बताते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रवक्ता महेश पवार व संचालन यशवीर सिंह ने किया।
इस मौके पर कालिज संस्थानों में वृक्षारोपण तथाजरूरतमंदों को वस्त्र एवं फल वितरण किये गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शिव ओंकार शर्मा,जाहुल श्योरान, समीम खान, यशवीर सिंह, सोनू त्यागी, डॉ रामकुमार शर्मा, कालेज प्रबंध समिति के वित्त सचिव मदन मोहन शर्मा, उप प्रबंधक दीपक शर्मा, आईटीआई के प्रधानाचार्य रामकुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |