पिहानी, 18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के मोहल्ला छिपी टोला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक भठ्ठे के गड्ढे में मगरमच्छ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ बाढ़ के पानी में बहकर यहां पहुंचा है। पिछले एक सप्ताह से पिहानी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है और कई जगहों पर जलभराव बना हुआ है। स्थानीय निवासी सर्वेश ने बताया कि सुबह कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे।
तभी उनकी नजर पानी में तैरते मगरमच्छ पर पड़ी। यह देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। राकेश ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है और गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया है कि वे अपने जानवरों को तालाब या जलभराव वाले इलाकों की ओर न ले जाएं। मोहल्ला छिपी टोला के कर्बला के निकट तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। के अनुसार, मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी वन्यजीव के दिखने पर तुरंत सूचना दें। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के कारण जंगली जीवों का आबादी वाले इलाकों में आना खतरनाक हो सकता है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |