बागपत,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद के थाना चांदीनगर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक केंटर के पलटने से परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में मृत परिचालक की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के रामपुरा निवासी 40 वर्षीय कन्हैया मंडल के रूप में हुई है। घायल चालक का नाम सतबीर है, जो राजन का पुत्र है और वह भी रामपुरा दरभंगा का रहने वाला है।
बताया गया कि,केंटर बांसलगढ़ हरियाणा से प्लास्टिक का सामान लेकर नोएडा की फैक्ट्री की ओर जा रहा था कि, तभी सिंगोली तगा गांव के पास पहुंचते ही केंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया। परिचालक कन्हैया मंडल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |