बड़ौत,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सुबह से लगातार हुई बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चारों ओर से शहर हुआ जलमग्न। दुकानों व बाजारों में पानी पानी होने से व्यापारियों को हुआ भारी नुकसान। किताबों वाली गली,गांधी रोड, जैन कॉलेज मार्केट, डाकखाना रोड ,सब्जी मंडी पर कई फीट पानी जमा हो गया है। सड़कों व नहरों ने तालाब का रूप ले लिया ।
आज हुई तेज बारिस के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि बार बार की बारिस से नुकसान झेल रहे आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि, नगर पालिका परिषद द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से हर बारिश में उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ रहा है तथा दुकानों में पानी घुस जाने से लाखों रुपए का सामान खराब हो गया है।
विशेष, निपुण, राकेश,प्रवीण जैन, नवीन जैन, मयंक जैन, समीर आदि अनेक कई व्यापारियों ने बताया कि, जलनिकासी न होने की यह समस्या हर बरसात में दोहराई जाती है। अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है।
आज हुई बारिश के कारण सड़कों पर खड़ी बाइक और स्कूटी भी पानी में डूब गई हैं। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।वहीं नगर पालिका के अधिकारी मनोज रस्तोगी का कहना है कि, नालों की सफाई ठीक तरीके से कराई गई थी, लेकिन मौजूदा स्थिति उनके इस दावे पर सवाल खड़े कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |