बागपत,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन एवं पहल पर बागपत को रेबीज-मुक्त बनाने के उद्देश्य से आज से रेबीज रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ स्वयं जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने राजकीय पशु चिकित्सालय, सदर बागपत में किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि, यह अभियान सिर्फ बेजुबान जानवरों की सुरक्षा का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा का प्रयास है। जब हम अपने पालतू जानवरों को समय पर टीकाकरण कराते हैं, तो हम अपने परिवार, बच्चों और समुदाय को भी रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी से सुरक्षित करते हैं।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि, वे जिम्मेदारी निभाते हुए एंटी रेबीज टीकाकरण अवश्य कराएं। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी, ईओ बागपत के के भड़ाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |