बागपत,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने स्वयं बागपत तहसील में पहुँचकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि ,संपूर्ण समाधान दिवस केवल सुनवाई का मंच नहीं, बल्कि जनता को त्वरित और संतोषजनक समाधान दिलाने का प्रयास है।
इस दौरान बागपत तहसील में कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 8 का मौके पर ही निस्तारण हुआ , जबकि खेकड़ा तहसील में 9 प्रकरण आए, जिनमें से 4 का तत्काल समाधान किया गया तथा बड़ौत तहसील में 9 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मात्र 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस तरह जिले में कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं और 13 का निस्तारण तत्काल संभव हो सका।
शिकायतों में सबसे अधिक मामले राजस्व, बिजली, नगर विकास, पेंशन और पुलिस प्रशासन से जुड़े रहे। ग्रामीणों ने अवैध कब्ज़ों,भूमि विवादों साफ-सफाई और पेयजल की समस्या को भी प्रमुखता से रखा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को ध्यान से सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि ,लंबित प्रकरणों पर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई निश्चित हो तथा प्रगति रिपोर्ट भी नियमित प्रस्तुत की जाए।
डीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि, विभागीय समन्वय में सुधार लाएं और सुनिश्चित करें कि, जनता को बार-बार एक ही समस्या लेकर न आना पड़े। यदि किसी प्रकरण पर लापरवाही हुई ,तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा ,तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ,अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |