खेकड़ा, 17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। तहसील,कस्बे व क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों से लेकर सामाजिक संगठनों तक हर जगह ध्वजारोहण हुआ और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तहसील व नगर पालिका कार्यालय पर एसडीएम निकेत वर्मा और चेयरपर्सन नीलम धामा ने तिरंगा फहराया। ब्लॉक कार्यालय पर प्रमुख रश्मि धामा, सीएचसी पर डॉ ताहिर, सीओ कार्यालय पर रोहन चौरसिया, कोतवाली पर प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा, जिला जेल में अधीक्षक प्रशांत मौर्य, साधन सहकारी समिति पर ब्रह्मपाल सिंह और रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक बसंत कुमार व एसडीओ धर्मसिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर शहीदों की कुर्बानियों को नमन किया गया।
चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन के गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के कमांडो और अधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके साथ ही कस्बे व क्षेत्र में समाजसेवी व व्यापारिक संगठनों ने विशाल तिरंगा फहराकर रैली निकाली।
गांधी प्याऊ पर व्यापार संघ ने ऐतिहासिक ध्वजारोहण किया। भाजपा और हिंदूवादी संगठनों की तिरंगा रैली पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई। युवा हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। ग्राम पंचायतों लहचौड़ा, ढिकौली, पांची, चमरावल, ललियाना, मंसूरपुर आदि गांवों में भी तिरंगा रैली निकाली गई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |