मुंबई, 17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जियो हॉटस्टार के रियलिटी शो सोसाइटी की अभिनेत्री गर्गी कुंडु ने सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में आए आवारा कुत्तों संबंधी फैसले पर अपनी मजबूत राय व्यक्त की है। उन्होंने भावनात्मक अंदाज़ में कहा, “मैं 15 आवारा कुत्तों को गोद ले रही हूँ। ये वहीं सबसे ज़्यादा सहज होते हैं जहाँ वे जन्मे और पले-बढ़े हैं।
गर्गी ने यह स्पष्ट किया कि इन जानवरों को उनकी परिचित जगहों से हटाकर कहीं और ले जाना उनके लिए तकलीफ़देह और नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने अपील की, “आवारा कुत्तों को कहीं और न ले जाएँ — उन्हें उनके अपने इलाके में ही रहने दें।”
उनका यह कदम न सिर्फ करुणा से भरा है बल्कि पशु व्यवहार की समझ भी दर्शाता है। उन्होंने दिल से यह संदेश दिया कि इन मासूम जीवों की केवल ज़िंदगी ही नहीं, बल्कि उनके उस अधिकार की भी रक्षा की जानी चाहिए जो उन्हें उनके सुरक्षित और परिचित माहौल में रहने देता है।
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।