बागपत, 16 अगस्त 2025 (यूटीएन)। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा नगर पालिका परिषद् के प्रसिद्ध राष्ट्र वंदना चौक पर स्थित वीर शहीदों की प्रतिमाओं को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमरचंद वर्मा , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना , पालिका अध्यक्ष एड राजुद्दीन आदि उपस्थित रहे तथा उपस्थित नागरिकों, सभासदों एवं अधिकारियों द्वारा भी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका एड राजुद्दीन द्वारा पालिका की ऐतिहासिक बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा फहराया गया और उपस्थित जनसमूह के साथ ,कम्पोजिट सरकारी विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया।
जनसमूह को पालिका के सभासदगणों, नवाब अहमद हमीद, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना व पालिका अध्यक्ष राजुद्दीन एडवोकेट द्वारा संबोधित किया गया। समारोह का संचालन पालिका सफ़ाई एवम् खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |