Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

गुरुकुल विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भी बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां और नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं, नन्हे-मुन्नों ने 'माखन चोर' कृष्ण की नटखट लीलाओं को मंच पर जीवंत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।

खेकड़ा,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति और भक्ति की दोहरी झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य से हुआ, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद छात्रों ने आज़ादी के वीर शहीदों को याद करते हुए भावपूर्ण देशभक्ति गीत और नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों की तालबद्ध प्रस्तुतियों और जोश से भरे अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भी बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां और नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। नन्हे-मुन्नों ने ‘माखन चोर’ कृष्ण की नटखट लीलाओं को मंच पर जीवंत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। विद्यालय प्रबंधक मुकेश गुप्ता और प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे श्रीकृष्ण के आदर्शों और स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग-बलिदान की भावना से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या राखी झा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे दिन विद्यालय में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

गुरुकुल विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भी बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां और नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं, नन्हे-मुन्नों ने 'माखन चोर' कृष्ण की नटखट लीलाओं को मंच पर जीवंत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।

खेकड़ा,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति और भक्ति की दोहरी झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य से हुआ, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद छात्रों ने आज़ादी के वीर शहीदों को याद करते हुए भावपूर्ण देशभक्ति गीत और नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों की तालबद्ध प्रस्तुतियों और जोश से भरे अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भी बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां और नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। नन्हे-मुन्नों ने ‘माखन चोर’ कृष्ण की नटखट लीलाओं को मंच पर जीवंत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। विद्यालय प्रबंधक मुकेश गुप्ता और प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे श्रीकृष्ण के आदर्शों और स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग-बलिदान की भावना से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या राखी झा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे दिन विद्यालय में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES