खेकड़ा,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका सभासदों के साथ ही पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा लिए, भारत माता की जय और वंदे मातरम् से कस्बे की गलियां गूंज उठीं।
यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जहां स्थानीय नागरिकों ने भी झंडे लहराकर यात्रा का स्वागत किया। पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस दौरान सभासदों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस शहीदों के बलिदान को याद करने और नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना जागृत करने का पर्व है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने लोगों से अपील की कि तिरंगे का सम्मान हर परिस्थिति में किया जाए और इसे हमेशा सही स्थान पर ही लगाया जाए। यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सभासद संजीव धामा, संदीप प्रजापति, महक सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, अनुज शर्मा समेत नगर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |