Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

मिलावटी खाद्य पदार्थ विरोधी अभियान, जिले में धडा़धड़ की छापेमारी, लिए नमूने व घी किया सीज

14 अगस्त तक चले विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा यशवीर की डेयरी, चमरावल से घी का नमूना संग्रहित किया गया एवं 48 किग्रा घी जब्त व सीज किया गया।

बागपत,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में स्वतन्त्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर जमकर चला मिलावट विरोधी अभियान। इस दौरान लगभग 7 जगह छापेमारी की गई, सेंप्लिंग की गई व देशी घी जब्त किया गया।

आम जनमानस को खाद्य पदार्थों को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से कल और आज यानि 14 अगस्त तक चले विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा यशवीर की डेयरी, चमरावल से घी का नमूना संग्रहित किया गया एवं 48 किग्रा घी जब्त व सीज किया गया।

इसी क्रम में श्री धनलक्ष्मी स्वीट्स हाउस, कोताना रोड बडौत से बूंदी का नमूना संग्रहित किया गया तथा काठा में शुभम स्वीट्स से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया।गाँधी बाजार बागपत से राजीव गुप्ता की दुकान से कुटू गिरी का नमूना भी संग्रहित किया गया।

जनपद में धडा़धड़ चली इस कार्रवाई में वीर डेयरी, बालैनी से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया तथा जय माँ वैष्णों मिष्ठान भण्डार, बालैनी से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही डुण्डाहेडा पुलिस चौकी के पास से गाडी से मिल्क पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया।उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, यज्ञदत्त आर्य, नेहा चौधरी एवं अंकिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।

2014-08-202 सहायक (खाद्य)- ।= खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बागपत।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

मिलावटी खाद्य पदार्थ विरोधी अभियान, जिले में धडा़धड़ की छापेमारी, लिए नमूने व घी किया सीज

14 अगस्त तक चले विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा यशवीर की डेयरी, चमरावल से घी का नमूना संग्रहित किया गया एवं 48 किग्रा घी जब्त व सीज किया गया।

बागपत,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में स्वतन्त्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर जमकर चला मिलावट विरोधी अभियान। इस दौरान लगभग 7 जगह छापेमारी की गई, सेंप्लिंग की गई व देशी घी जब्त किया गया।

आम जनमानस को खाद्य पदार्थों को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से कल और आज यानि 14 अगस्त तक चले विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा यशवीर की डेयरी, चमरावल से घी का नमूना संग्रहित किया गया एवं 48 किग्रा घी जब्त व सीज किया गया।

इसी क्रम में श्री धनलक्ष्मी स्वीट्स हाउस, कोताना रोड बडौत से बूंदी का नमूना संग्रहित किया गया तथा काठा में शुभम स्वीट्स से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया।गाँधी बाजार बागपत से राजीव गुप्ता की दुकान से कुटू गिरी का नमूना भी संग्रहित किया गया।

जनपद में धडा़धड़ चली इस कार्रवाई में वीर डेयरी, बालैनी से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया तथा जय माँ वैष्णों मिष्ठान भण्डार, बालैनी से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही डुण्डाहेडा पुलिस चौकी के पास से गाडी से मिल्क पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया।उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, यज्ञदत्त आर्य, नेहा चौधरी एवं अंकिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।

2014-08-202 सहायक (खाद्य)- ।= खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बागपत।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES