खेकड़ा,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे की सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय गजे सिंह ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की, जिससे क्षेत्र में उनकी खूब सराहना हो रही है।
गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालते समय बैंक कैशियर की गलती से उन्हें सात हजार की जगह 70 हजार रुपये दे दिए गए।इतनी बड़ी रकम हाथ में आते ही सुनीता देवी घबरा गईं। उन्होंने तुरंत इस गलती की सूचना शाखा प्रबंधक को दी और 63 हजार रुपये वापस बैंक में जमा करवा दिए।
शाखा प्रबंधक ने उनकी ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कैशियर की गलती के लिए क्षमा भी मांगी। सुनीता देवी के इस नेक कदम की पूरे इलाके में जमकर सराहना हो रही है। बैंक प्रबंधन ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि ,उनका यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और दूसरों को भी ईमानदारी की राह अपनाने की सीख देता है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |