बागपत,13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ व जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के तहत स्वतन्त्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर आम जनमानस को खाद्य पदार्थों को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शुरू हुआ विशेष अभियान। घी का नमूना लेने के साथ ही 105 किग्रा घी जब्त करते हुए सीज किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य।। डीपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नियति ट्रेडिग कम्पनी, इण्डस्ट्रीयल एरिया सराय रोड बडौत, जनपद बागपत से माइल्ड फैट यानि घी के दो नमूने संग्रहित किये एवं 105 किग्रा माइल्ड फैट घी जब्त व सीज किया गया।
साथ ही शोकत मार्केट बागपत से ओमपाल सिंह की दुकान से बादाम का नमूना संग्रहित किया गया। टटीरी से संजय शर्मा की मिठाई की दुकान से बूंदी लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया।टेलीफोन एक्सचेंज रोड बागपत से अर्पित अग्रवाल की दुकान से बादाम का नमूना संग्रहित किया गया।
कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त डीपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,राजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, यज्ञदत्त आर्य, नेहा चौधरी एवं अंकिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही। 10-2025 सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बागपत।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |