बागपत,13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को जनपद में अवैध होर्डिंग और स्टैंडिंग ढांचों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि, बिना अनुमति लगे होर्डिंग राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित तहसील स्तर पर विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए जिसके क्रम में अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान भी तत्काल शुरू किया गया। नगर पालिका बड़ौत, खेकड़ा, बागपत,नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी अमींनगर सराय आदि नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध होर्डिंग और स्टैंड तुरंत हटाए जाएं।
जिलाधिकारी ने नगर निकाय और विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और जहां भी बिना अनुमति के विज्ञापन सामग्री लगी हो, वहां तुरंत कार्रवाई करें, क्योंकि अवैध होर्डिंग्स न केवल दृश्य प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा हैं।
ऐसे होर्डिंग, चालक का ध्यान भटकाकर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसी कारण प्रशासन इस अभियान को प्राथमिकता दे रहा है। इस हेतु तहसीलदारों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्रवाई के दौरान फोटोग्राफिक साक्ष्य सुरक्षित रखें और अभियान की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजें।
साथ ही एनएचएआई को भी अवैध होर्डिंग के चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि यह कार्रवाई केवल एक बार का अभियान न होकर, सतत चलेगी, ताकि भविष्य में बिना अनुमति विज्ञापन लगाने की प्रवृत्ति पर रोक लग सके।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |