बागपत,13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। एकल अभियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गढ़ गंगा अंचल बागपत के तत्वाधान में गांव सरूरपुर में बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार । इस दौरान कान्हा के अवतरित और उनकी बाललीलाओं से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।
समारोह के मुख्य अतिथि अंचल बागपत के अभियान प्रमुख अरविंद कुमार और कार्यालय प्रमुख दीपक ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी । इसी के साथ संच प्रमुख सुषमा देवी और सरूरपुर की आचार्य कुमारी आशा का योगदान भी सराहा गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |