बड़ौत,13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के दिगम्बर जैन कॉलेज के प्राचार्य को बैंक में अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे बैंक में हड़कम्प मच गया। बैंक मैनेजर उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुँचे जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
दरअसल, डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो महेश कुमार मुछाल मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में कार्य से गए हुए थे। यहां पर वे मैनेजर कक्ष में ही बैठे हुए थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े। यह देखकर बैंक में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बैंक मैनेजर आशीष जैन उन्हें आनन फानन में अपनी गाड़ी से खुद निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।
उनको हृदयाघात की सूचना जैसे ही कॉलेज में लगी, तो शिक्षक व स्टॉफ भी अस्पताल पहुंच गया था। देर रात मेरठ के मीमहैंस नर्सिंग होम में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन पर नगर के समाजसेवियों गणमान्य नागरिकों शिक्षको में शौक़ की लहर दौड़ गई।
प्रो महेश कुमार मुछाल सुयोग्य प्राचार्य होने के साथ ही कर्मठ योगाचार्य भी थे । योगासन प्रदर्शन व प्रशिक्षण में उनका सुनहरे अक्षरों में नाम जाना जाता था । जब भी जनपद बागपत के किसी भी कॉलेज में योग की प्रक्रिया होती थी ,तो उसे मौके पर उन्हें बुलाया जाता था।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |