बागपत, 12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में आज जनपद के बागपत विकास खंड के सरूरपुर गांव में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया ,जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। श्रमदान में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर झाड़ू लगाकर और कचरा हटाकर श्रमदान किया गया।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गांव की गलियों, मुख्य चौपाल सहित सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कार्य नियमित रूप से किया जाए। साथ ही, नालियों की समय-समय पर सफाई, कचरे का समय पर निस्तारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि “गांव की स्वच्छता सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक ग्रामवासी सफाई को अपनी आदत नहीं बनाएंगे, तब तक स्थायी परिवर्तन संभव नहीं है। प्रशासन पूरी तरह सहयोग करेगा, लेकिन इसके लिए गांव के हर नागरिक को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ,गंदगी फैलाने वालों को रोकें, गीले और सूखे को कचरे को अलग रखें व जलभराव रोकने के लिए नालियों में कचरा न डालें। ग्राम प्रधान एवं सचिव को गांव में रोजाना सफाई, कचरे के संग्रहण और निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही आरसीसी सेंटर कोछ क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम अमरचंद वर्मा, जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री, एडीओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |