खेकड़ा, 12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगरपालिका वार्ड 5 के उपचुनाव के चलते 11 अगस्त को कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र बनाया गया था। चुनाव प्रक्रिया के कारण विद्यालय में उस दिन अवकाश घोषित कर दिया गया था। इस कारण बच्चों को कीडों की दवा नही खिलाई जा सकी थी। मंगलवार को कालेज खुलने पर छात्राओं को कृमि से बचाव के लिए दवाई दी गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कृष्णा रानी ने बताया कि, 11 अगस्त को तय कार्यक्रम के तहत कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्राओं को कृमि की टेबलेट एल्बेंडाजोल खिलाई जानी थी, लेकिन मतदान के कारण यह कार्यक्रम एक दिन बाद, मंगलवार 12 अगस्त को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी छात्राओं को कृमि से बचाव के लिए दवाई दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने विद्यालय पहुंचकर वितरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि, सभी लाभार्थी छात्राओं को दवा दी जाए।
बताया कि, कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना और उनमें पेट के कीड़ों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम करना है। उन्होंने छात्राओं से स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को अपनाने की अपील की। आरबीएसके टीम की डा दीप्ति चौधरी, संदीप संधु, पंकज जोशी ने भी जागरूकता के तहत छात्राओं को हाथ धोने, साफ पानी पीने और पौष्टिक आहार लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |