बिनौली,12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बिजवाडा गांव में ग्रामीणों ने एक स्थान पर एकत्र होकर दो राशन विक्रेताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए। इस दौरान जनपद के उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मोहन शर्मा ने कहा कि, गांव के दो राशन विक्रेता पिछले तीस वर्षों से राशन वितरण में भारी धांधली कर रहे हैं। आरोप लगाया कि, विक्रेता राशन धारकों को कार्ड में दर्ज यूनिट से कम राशन देते हैं, विरोध करने पर दबंगई करतें हैं। उन्होंने सीएम पोर्टल पर उनके द्वारा की गईं शिकायत पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर सांठगांठ कर गलत रिपोर्ट लगाने का भी आरोप लगाया।
इस दौरान कविता, कांति, ममतेश, भावना, विमला आदि सहित कई राशन धारकों ने विक्रेताओं पर धमकाने, गाली गलौच करने सहित कई गंभीर आरोप भी लगाए। इस दौरान डीएम सहित जनपद के उच्च अधिकारियों से मिलकर राशन विक्रेताओं की मनमानी की शिकायत करने का भी निर्णय लिया गया।प्रवीण तोमर, सचिन तोमर,मुकेश तोमर, विनय, राजीव राठी, पदमसिंह, श्रीपाल, रवि कुमार, वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, विशु तोमर, आरजू तोमर, रजत तोमर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |