खेकड़ा,12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के अर्वाचीन भारती भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को देश के मशहूर कवि डा पीके आजाद का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक उमेश शर्मा, प्राचार्या मीनाक्षी स्वामी तथा शिक्षक पिंटू तेवतिया ने उन्हें दिव्यमाला, पटका, प्रतीक चिन्ह और तिथि पत्रिका भेंटकर सम्मानित किया।
समारोह की शुरुआत डॉ पीके आजाद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें एक सकारात्मक आभामंडल का अनुभव हुआ, जो यहां के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के अनुशासन व संस्कार का परिणाम है।
उन्होंने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए घोषणा की कि ,वे शीघ्र ही अपनी काव्य मंडली के साथ पुनः यहां आएंगे और विद्यार्थियों को एक दिवसीय काव्य प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में हरिओम, किशन दत्त शर्मा, अरशद खान, कविता गोला, शिवानी धामा, प्रज्ञा धामा, कृष्णा धामा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन में विद्यालय स्टाफ ने सहयोग किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |