खेकड़ा,12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल युवाओं और छात्रों ने ‘भारत माता की जय’ तथा देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। प्रमुख चौराहों पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा का शुभारंभ नगरपालिका कार्यालय से हुआ, जिसे नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस को लेकर 10 से 15 अगस्त तक चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा में छात्रों, युवाओं, भाजपा व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मार्ग में ढोल-नगाड़ों की थाप और पुष्पवर्षा के बीच लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। अर्वाचीन इंटर कॉलेज और जैन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में सहभागिता की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |