बड़ौत,12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बावली गांव के जंगल में गत सांय हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक कर रहे छपरौली निवासी संविदाकर्मी लाइनमैन पंकज खोखर (25) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना का पता चलने पर उसे सीएचसी लेकर पहुंचे ,तो वहां शोकाकुल पीड़ित पक्ष के लोगों ने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ समेत अन्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने मृतक के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा, नौकरी देने और जिम्मेदारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई।
बता दें कि, छपरौली निवासी पंकज खोखर बावली बिजलीघर पर तैनात थे। सोमवार की शाम बावली गांव के जंगल से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया था, जिसकी सूचना पर पंकज खोखर अपने साथियों के साथ बिजलीघर से शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करने चले गए, लेकिन तभी थोड़ी देर बाद बिजलीघर से आपूर्ति चालू कर दी गई। इससे करंट लगने से पंकज झुलस गया जमीन पर गिर गया, मौजूद साथी कर्मी पंकज को उठाकर सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना का पता चलते ही पंकज के पिता, भाई समेत अन्य लोग सीएचसी पहुंचे और बिजलीघर पर तैनात एसएसओ समेत अन्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहां आए ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार यादव ने जांच कराने तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
वहीं हंगामा करने वालों में राजीव, राकेश, कुलदीप, राजेश, विनय, संविदाकर्मी शामिल रहे। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार यादव का कहना है कि जांच कराई जा रही है। एसडीओ बड़ौत तृतीय नितिन आनंद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। कहा कि अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |