बडौत, 11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया तथा ऐसे लोगों पर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की मांग की, जो मिलावटी सामान धडल्ले से बना रहे हैं और सप्लाई भी कर रहे हैं। जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के साथ कोई भी रहम या समझौता न करने का भी आह्वान किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए और उपजिलाधिकारी भावना सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि, मिलावट से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, कोऑर्डिनेटर नसीम खान और पूर्व कमिश्नर बेगराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनहित का मुद्दा उठाया। राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में खाद्य और पेय पदार्थों में मिलावट की जा रही है।कहा कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों पर मिलावट करने वालों से मिले होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों में दूध, मावा, पनीर, दही और देसी घी में बड़े पैमाने पर मिलावट की आशंका है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में यशवीर सिंह, डॉ रामकुमार शर्मा, राहुल चौधरी, अशोक जागोस, जाहिद चौधरी , सुलेमान, नूर सलीम, राघवेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |