बागपत,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नवाब अहमद हमीद ने सोमवार को भारत के पूर्व राज्यपाल व सर्वसमाज के नेता सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिजनों और सहयोगियों से मुलाकात कर गहरा दुःख साझा किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता नवाब अहमद हमीद ने कहा कि,सत्यपाल मलिक ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनपद बागपत से विधायक बनकर की थी और राज्यपाल पद तक पहुंचकर किसानों,नौजवानों व मजदूरों की आवाज को सत्ता के गलियारों में बेबाक बुलंद किया।
नवाब अहमद हमीद ने केंद्र सरकार के रवैये पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने एक पूर्व राज्यपाल को अंतिम विदाई में वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। तिरंगे के साथ अंत्येष्टि न होना लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक गरिमा के साथ अन्याय है। कहा कि ,यह व्यवहार केवल सत्यपाल मलिक के प्रति नहीं, बल्कि उन सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों के संघर्ष के प्रति अपमान है, जिनके लिए वे जीवनभर लड़ते रहे।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने घोषणा की कि 15 अगस्त के बाद 1000 लोगों की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सत्यपाल मलिक के अधूरे मिशन को पूरा करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कहा कि यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि होगी, बल्कि जनपद बागपत के इस लाल के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी होगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |