खेकड़ा,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद् के वार्ड-5 के उपचुनाव में सोमवार को 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हुआ।
वार्ड-5 के सभासद रहे राजीव गोयल का कुछ समय पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिसके बाद सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव में दिवंगत सभासद की पत्नी मीता गोयल और पूर्व सभासद नरेश धामा में मुकाबला हुआ। वार्ड में कुल 1403 मतदाता पंजीकृत हैं।
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज के दो बूथों पर मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला । इसके बाद मतदान की गति कुछ धीमी हुई और अंत में कुल 833 मत पड़े।
मतदान केंद्रों पर 40 से अधिक पुलिसकर्मियों में महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात रहे। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट वंशिका सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |