खेकड़ा,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम गोठरा के ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और तालाब के पानी के ओवरफ्लो होने से उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ,गांव का तालाब भयावह स्थिति में पहुंच गया है, जिससे पानी घरों में घुस गया है और मुख्य रास्ते पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। जिसका खामियाजा है कि, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और लोग अपने कामकाज के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि, लंबे समय से तालाब के पानी की निकासी नहीं हुई, जिससे जलभराव लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी के ठहराव से बीमारी और संक्रमण फैल रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं कुछ परिवार गांव छोड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं। गांववासियों ने जिलाधिकारी से समस्या के तत्काल समाधान की मांग करते हुए कहा कि, अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए ,तो किसी भी समय जनहानि हो सकती है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने तालाब की सफाई, पानी की निकासी और स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्रवाई की अपील की। इस मौके पर अमित बंसल, सुधीर कुमार, सुमित, संदीप, कृष्ण आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |