बडौत, 11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद् में शासन के निर्देश पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा बबीता तोमर ने भारतीय ध्वज को हाथ में लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए तिरंगा झंडा लेकर मेन बाजार से होते हुए पालिका के गांधी पार्क में यात्रा आयोजित की गई तथा नागरिको को शहर की स्वच्छता हेतु जानकारी उपलब्ध कराते हुए इस पर अमल करने व शहर को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए अपना सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में डा वरुण तोमर, सभासदगण, गणमान्य नागरिको तथा अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तौगी,अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार, कमलेश कुमार कर अधीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र तेवतिया, जितेन्द्र मलिक, राजेन्द्र मंडोला,संजय अविनाश, रिशांत, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, विश्लेषक मुकुल सैनी तथा महिलाओं एवं स्कूली बच्चों व पालिका कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पर्व को सम्मान और उत्साह के साथ मनाने का आह्वान भी किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |