खेकड़ा,10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र में रात के समय चोरों के घूमने की चर्चाओं ने ग्रामीणों को चौकन्ना कर दिया है। बड़ागांव, डूंडाहैड़ा समेत कई गांवों में लोग रात होते ही लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हथियारबंद अनजान लोगों के घूमने की अफवाह व संदिग्ध वीडियो वायरल होने के बाद से गांवों में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सुरक्षा अब सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
उन्होंने कहा ,संदिग्ध हरकत दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएगी और चोरों को पकड़वाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |