खेकड़ा, 10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के रामपुर मोहल्ला स्थित ब्रह्मचारी बाबा बतौले धाम पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। यह आयोजन बाबा की खड़ी तपस्या पूर्ण होने पर किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लेकर प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।
बता दें कि, श्रावण मास के पूरे महीने ब्रह्मचारी बाबा बतौले ने खड़ी तपस्या कर भगवान शिव की आराधना की।इस दौरान रोजाना शाम को शिव भजनों के माध्यम से भक्तों को भक्ति ज्ञान की प्रेरणा दी गई। शनिवार को श्रावण मास पूर्ण होने के साथ तपस्या भी संपन्न हुई।
रविवार को प्रसाद वितरण के लिए विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और धर्मलाभ लिया।सेवादारों में मा रामगोपाल शर्मा, पुनीत शर्मा प्रधानजी, चन्द्रदत्त शर्मा, अशोक शर्मा, अखिलेश शास्त्री, लोकेन्द्र धामा, रविन्द्र बाबूजी, विष्णुदत्त आदि ने सेवा की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |