बालैनी,09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सर्वोदय संस्कृत आश्रम में गुरु जी राम सिंह शांत की 19 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की। गुरु जी राम सिंह शांत की 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वोदय संस्कृत आश्रम बालैनी में यज्ञ किया गया।
इसके बाद आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए अमूल्य कार्यो के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा किये गए अनथक कार्य और प्रयास आज भी अनुकरणीय है उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव किये गए वह सब आज भी सभी के काम आ रहे है।
इस दौरान डॉ एसपी यादव, नरेंद्र शर्मा,वीरपाल यादव,विवेक यादव, विजय सिंह,महंत प्रेमदास,राज प्रधान, मोहित यादव,सुनील गोयल,डॉ जयभगवान आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |