खेकड़ा, 09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन के पवित्र प्रेम और अटूट विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने पारंपरिक परिधान पहनकर भाइयों को तिलक लगाया, कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की। बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया।
त्योहार के अवसर पर बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। मिष्ठान्न और उपहार की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं, युवाओं में रक्षाबंधन के साथ-साथ पतंगबाजी का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हालाकि सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद दिनभर रंग-बिरंगी पतंगों से कस्बे का आसमान सजा रहा और शाम तक पतंगबाजी का सिलसिला चलता रहा। रक्षाबंधन के इस पर्व ने भाई-बहन के रिश्ते में और भी मिठास घोल दी, जबकि पतंगबाजी ने दिन को और यादगार बना दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |