खेकड़ा,09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बड़ागांव स्थित त्रिलोक तीर्थ धाम में रक्षाबंधन पर्व पर गुरुवार को स्यादवाद गुरुकुल के असहाय बच्चों के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया और मिष्ठान्न खिलाकर भाई-बहन के स्नेह का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया।
अमीनगर सराय के आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता जैन शिक्षिकाओं एवं समाजसेवियों के साथ गुरुकुल पहुंचीं। यहां उन्होंने परम पूज्य दृष्टि भूषण माताजी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गुरुकुल में पढ़ रहे सभी असहाय बच्चों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, ब्रह्मचारी नवीन भैया, दिनेश जैन, राजा जैन, सुबोध जैन, अशोक जैन, ब्रह्मचारिणी सुनीता दीदी, मिथिलेश जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |