बागपत,09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। रक्षा बंधन पर्व देश- विदेश में धूमधाम से मनाया गया। आस्ट्रेलिया में जगह जगह समारोह आयोजित कर वहां रह रहे भारतीयों ने रिश्ते- नातों की महत्ता दर्शाने वाले पर्व को सामूहिक रूप से मनाया। दूसरी ओर छोटे बच्चों ने भी रक्षाबंधन पर्व को आस पड़ोस में जाकर भी मनाया।
आस्ट्रेलिया के शहर मेलबोर्न में नेहा- संदीप के सुपुत्र प्रिंस राघव को पडौस की बहन अंजलि ने राखी बांधते हुए भाई की लम्बी उम्र की कामना की तथा धर्म ध्वजा को ऊंचा रखने को हमेशा श्रेष्ठ कर्म करने का आह्वान किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |