बागपत,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ के समापन समारोह का आज लखनऊ से सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में अमर क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में एडीएम पंकज वर्मा, एडीएम (न्यायिक) शिव नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्रसारण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने काकोरी के वीर सपूतों—रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह—की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।