बडौत, 08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद बड़ौत में शासन के निर्देशों के क्रम में ,बंधन स्वच्छता का ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री केपी मलिक की उपस्थिति रही ,जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उनको रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बच्चों के द्वारा बनाई गई राखी का प्रदर्शन भी इस दौरान किया गया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इसके साथ ही पालिका द्वारा निर्मित कंपोस्टर से निर्मित खाद भी प्रदर्शनी में नागरिकों की उपलब्धता हेतु रखा गयी तथा नागरिको को शहर की स्वच्छता हेतु जानकारी उपलब्ध कराते हुए इस पर अमल कर शहर को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए अपना सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मनोज रस्तोगी अधिशासी अधिकारी,अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र तेवतिया, मोहल्ला समिति से मीनाक्षी सिसोदिया,शिल्पी जैन, राजेश उज्ज्वल, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, विश्लेषक मुकुल सैनी तथा महिलाओं एवं स्कूली बच्चों व पालिका कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।