खेकड़ा,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व को छात्राओं ने पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर राखियाँ तैयार कीं और सहपाठी छात्रों की कलाई पर बांधकर स्नेह और भाईचारे को प्रस्तुत किया।
राखी बंधवाने के बाद छात्रों ने अपनी बहनों को पेंसिल, इरेजर, चॉकलेट, हेयरबैंड, क्लिप, कलर्स और बिस्किट्स जैसे उपहार देकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि, यह पर्व सद्भाव, आपसी स्नेह और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का संदेश देता है। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों में उत्साह और आनंद का माहौल दिखाई दिया।