खेकड़ा, 08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नगरपालिका के सफाई मित्रों को रिसायकल सामग्री से बनाई राखी बांधी। साथ ही तिरंगे रंगों से शानदार रंगौली बनाई व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और बंधन स्वच्छता का ,अभियान के तहत स्वच्छ सारथी क्लब व इंद्रप्रस्थ लिटिल पब्लिक स्कूल के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने रीसायकल सामग्री से बनी तिरंगा थीम पर आधारित राखियाँ नगर के सफाई मित्रों को बांधीं।
इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस अर्चन महाजन ने कहा कि, यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि समाज के स्वच्छता योद्धाओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने की प्रेरक मिसाल भी बनाती है। राखियाँ पाकर भावुक हुए सफाई मित्रों ने छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण बचाओ, देश बचाओ का संदेश साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने तिरंगा व स्वच्छता थीम पर रंगोली प्रतियोगिता में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अद्विक जैन, परागुन, अनिका, रितिका, अक्षत जैन, असद, दीप्ति, आरव, आराध्या धामा और तिरुपति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद खेकड़ा के अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक फहीम अख्तर समेत नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे।


