बागपत,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। देश के पूर्व गवर्नर और बेबाक विचारों के लिए प्रसिद्ध सत्यपाल मलिक की तेरहवीं पर दिल्ली के लोदी रोड पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न दलों के कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बागपत के लाडले एवं चहेते नेता को श्रद्धांजलि देने अनेक नागरिकों व किसान भी शामिल हुए।
इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पवन खेड़ा, जेडीयू के केसी त्यागी, सांसद हरेन्द्र मलिक, राजकुमार सांगवान, चंदन चौहान, यशपाल मलिक, कुलदीप उज्ज्वल, गौरव टिकैत, ओमवीर तोमर, त्रिलोक त्यागी, निर्मल चौधरी सहित अनेक प्रमुख हस्तियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर दिवंगत नेता के पुत्र कबीर मलिक को पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रद्धांजलि सभा में उनकी पत्नी इकबाल मलिक, निजी सचिव कंवर सिंह राणा, हरेन्द्र सिंह, विकास धामा, डा अशोक राणा समेत मेरठ, बागपत, शामली,अलीगढ़ मुजफ्फरनगर, हरियाणा व राजस्थान से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।वहीं सत्यपाल मलिक के पैतृक गांव हिसावदा (बागपत) से भी बड़ी संख्या में बुजुर्ग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
*केन्द्र सरकार पर उठे सवाल*
कार्यक्रम में अधिकतर वक्ताओं ने सत्यपाल मलिक के प्रति केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस बात पर दुख प्रकट किया कि, मृत्यु के उपरांत उन्हें राजकीय सम्मान नहीं दिया गया, जबकि उन्होंने देश की राजनीति में ईमानदारी, संघर्ष और स्पष्टता के उच्च मानदंड स्थापित किए। वक्ताओं ने उन्हें जुझारू, बेबाक और सच्चा जननेता बताते हुए कहा कि उनके जाने से देश ने एक सच्चा और ईमानदार नेता खो दिया।