Monday, September 1, 2025

National

spot_img

कृष्ण इंटर कॉलेज में शुरू हुई आरोग्यम् वाटिका, शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने लगाया लौंग का पौधा

बालैनी,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। स्थानीय शिक्षण संस्था श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में कृष्ण आरोग्यम् वाटिका का शुभारंभ शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने पौधा लगाकर किया। इस दौरान एमएलसी ने कहा कि ,यह औषधीय पौधों से सुसज्जित आरोग्यम् वाटिका छात्रों को प्रकृति के अनुकूल एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित करेगी।

कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी में कृष्ण आरोग्यम् वाटिका बनवाई गई है। शुक्रवार को शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने लौंग का पौधा लगाकर वाटिका का शुभारंभ किया। इसके बाद कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि,शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नही होनी चाहिये,बल्कि उसमें संस्कार,स्वास्थ्य और जीवन के मूल्यों का समावेश होना चाहिये।

कहा कि, विद्यालय वह स्थान है जहाँ से न केवल भविष्य के नागरिक,बल्कि जिम्मेदार और संवेदनशील इंसान तैयार होते हैं।हमें शिक्षा में ऐसी पहल करनी चाहिये जिससे बच्चे जड़ों से जुड़ें,प्रकृति का महत्व समझें और जीवन में अनुशासन अपनाएं। इस दौरान प्रधानाचार्य संजय शर्मा,धर्मवीर सिंह,मुकेश यादव,डॉ सत्यवीर, उमेश, सुनील शर्मा,दिनेश जैन,प्रभा यादव, पवित्रा आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

कृष्ण इंटर कॉलेज में शुरू हुई आरोग्यम् वाटिका, शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने लगाया लौंग का पौधा

बालैनी,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। स्थानीय शिक्षण संस्था श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में कृष्ण आरोग्यम् वाटिका का शुभारंभ शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने पौधा लगाकर किया। इस दौरान एमएलसी ने कहा कि ,यह औषधीय पौधों से सुसज्जित आरोग्यम् वाटिका छात्रों को प्रकृति के अनुकूल एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित करेगी।

कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी में कृष्ण आरोग्यम् वाटिका बनवाई गई है। शुक्रवार को शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने लौंग का पौधा लगाकर वाटिका का शुभारंभ किया। इसके बाद कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि,शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नही होनी चाहिये,बल्कि उसमें संस्कार,स्वास्थ्य और जीवन के मूल्यों का समावेश होना चाहिये।

कहा कि, विद्यालय वह स्थान है जहाँ से न केवल भविष्य के नागरिक,बल्कि जिम्मेदार और संवेदनशील इंसान तैयार होते हैं।हमें शिक्षा में ऐसी पहल करनी चाहिये जिससे बच्चे जड़ों से जुड़ें,प्रकृति का महत्व समझें और जीवन में अनुशासन अपनाएं। इस दौरान प्रधानाचार्य संजय शर्मा,धर्मवीर सिंह,मुकेश यादव,डॉ सत्यवीर, उमेश, सुनील शर्मा,दिनेश जैन,प्रभा यादव, पवित्रा आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES