Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

चाइनीज सामान व राखियों के बदले स्वदेशी अभियान चलाने वाली प्रिया उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को भेजी राखी

कई वर्षों से चाईना के सामान तथा राखियों का विरोध करने वाली प्रिया उपाध्याय अपने पिता व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने अपने स्कूल कालेज की सखियों को भी इस अभियान से जोडा हुआ है।

छपरौली,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा निवासी बीएससी पीसीएम द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया उपाध्याय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपने हाथों से बनाई तथा स्वदेशी रक्षा सूत्र से तैयार की राखी भेजते रक्षा बन्धन की शुभकामनाओं सहित उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यापक सुधार की जरूरत बताई।

बता दें कि, कई वर्षों से चाईना के सामान तथा राखियों का विरोध करने वाली प्रिया उपाध्याय अपने पिता व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने अपने स्कूल कालेज की सखियों को भी इस अभियान से जोडा हुआ है।

प्रिया ने मुख्यमंत्री को राखी भेजते हुए, “संस्कारित बेटी सुरक्षित बेटी अभियान” को संचालित करने तथा डिग्री कॉलेजो को माध्यमिक विद्यालय की तरह संचालित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि, डिग्री कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है।कहा कि, डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्रायें प्रवेश तो लेते है ,लेकिन उनकी उपस्थित तक भी संतोषजनक नहीं रहती, न कोई ड्रेस कोड व न अनुशासन और न ही नियमित कक्षाओं का संचालन हो पाता है।

प्रिया उपाध्याय ने पत्र में कहा कि, हम देश में संचालित आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थाओं की चर्चा करते है, जहाँ पर पढ़ने वाले विद्यार्थी गर्व की अनुभूति करते हैं। सरकार प्रतिवर्ष शिक्षा पर खरबों रूपया खर्च करती है। सरकार प्रयास करे और हम सभी सरकार का सहयोग करें, तो देश व प्रदेश के प्रत्येक कॉलेज में आईआईटी, एनआईटी कॉलिजो जैसी शिक्षा पद्धति संचालित की जा सकती है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

चाइनीज सामान व राखियों के बदले स्वदेशी अभियान चलाने वाली प्रिया उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को भेजी राखी

कई वर्षों से चाईना के सामान तथा राखियों का विरोध करने वाली प्रिया उपाध्याय अपने पिता व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने अपने स्कूल कालेज की सखियों को भी इस अभियान से जोडा हुआ है।

छपरौली,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा निवासी बीएससी पीसीएम द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया उपाध्याय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपने हाथों से बनाई तथा स्वदेशी रक्षा सूत्र से तैयार की राखी भेजते रक्षा बन्धन की शुभकामनाओं सहित उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यापक सुधार की जरूरत बताई।

बता दें कि, कई वर्षों से चाईना के सामान तथा राखियों का विरोध करने वाली प्रिया उपाध्याय अपने पिता व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने अपने स्कूल कालेज की सखियों को भी इस अभियान से जोडा हुआ है।

प्रिया ने मुख्यमंत्री को राखी भेजते हुए, “संस्कारित बेटी सुरक्षित बेटी अभियान” को संचालित करने तथा डिग्री कॉलेजो को माध्यमिक विद्यालय की तरह संचालित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि, डिग्री कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है।कहा कि, डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्रायें प्रवेश तो लेते है ,लेकिन उनकी उपस्थित तक भी संतोषजनक नहीं रहती, न कोई ड्रेस कोड व न अनुशासन और न ही नियमित कक्षाओं का संचालन हो पाता है।

प्रिया उपाध्याय ने पत्र में कहा कि, हम देश में संचालित आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थाओं की चर्चा करते है, जहाँ पर पढ़ने वाले विद्यार्थी गर्व की अनुभूति करते हैं। सरकार प्रतिवर्ष शिक्षा पर खरबों रूपया खर्च करती है। सरकार प्रयास करे और हम सभी सरकार का सहयोग करें, तो देश व प्रदेश के प्रत्येक कॉलेज में आईआईटी, एनआईटी कॉलिजो जैसी शिक्षा पद्धति संचालित की जा सकती है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES